Friday, Apr 26 2024 | Time 18:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वाहन दुर्घटना मामले में मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

शिवपुरी, 19 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश की शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी ने आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक संचालक वीके माथुर द्वारा कथित रूप से की गई वाहन दुर्घटना के मामले में कोलारस थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार द्वारा लापरवाही बरतने के आरोप पर मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराने के आदेश दिए हैं।
कलेक्टर सुश्री अनुग्रह पी ने बताया कि कोलारस अनुविभागीय दंडाधिकारी आशीष तिवारी मामले की मजिस्ट्रियल जांच करेंगे।
आरोप है कि कल सुबह कोलारस थाना क्षेत्र में ग्वालियर देवास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक संचालक वी के माथुर ने ग्राम देहरदा के पास तीन राहगीरों कोे अपने वाहन से टक्कर मार दी थी, जिसमें से एक की मृत्यु हो गई। इसके बाद उनकी जीप सड़क किनारे एक मकान से टकराई। उपस्थित ग्रामीणों ने सहायक संचालक को पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन इस मामले में कोलारस थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार द्वारा कथित रूप से अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है।
सं गरिमा
वार्ता
image