Friday, Apr 26 2024 | Time 18:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


7वीं वाहिनी के खिलाड़ियों ने सीखे फिट रहने के गुर

भोपाल, 31 अगस्‍त (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर 7 वी वाहिनी के खिलाड़ियों फिट रहने के गुर सीखे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ मुहिम के तहत लाल परेड मैदान में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में इंटरनेशनल हेल्‍थ एंड फिटनेस एसोसिएशन के एग्‍जीक्‍यूटिव डॉ. गौरव ने फिजियोथेरेपी के जरिए फिट रहने की बारीकियाँ विस्‍तारपूवर्क बताईं। इस दौरान खिलाड़ियों को बताया गया कि वे अपने आपको कैसे फिट रखें, खेल के दौरान चोट से बचाव कैसे करें और अपने प्रदर्शन को कैसे बेहतर बनाएं।
इस अवसर पर फिजियोथेरेपिस्‍ट डॉ. गौरव ने कहा फिट रहकर ही कोई भी खिलाड़ी आगे बढ़ सकता है। हमारे भीतर खेल की कितनी भी प्रतिभा हो, अगर हम फिट नहीं है, तो वह बेमानी है। इसलिए खिलाड़ियों को खेल का अभ्‍यास करने के साथ-साथ फिजियोथेरेपी के जरिए अपने को फिट रखने के प्रयास भी करना चाहिए।
विश्वकर्मा
वार्ता
image