Friday, Apr 26 2024 | Time 08:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में तेंदुए के दो बच्चों के साथ दो वन तस्कर गिरफ्तार

रायपुर 12 सितम्बर (वार्ता)छत्तीसगढ़ में रायपुर पुलिस ने दो वन्य प्राणियों के दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तेंदुए के बच्चों को बरामद किया है।
रायपुर के पुलिस अधीक्षक आऱिफ शेख ने आज बताया कि गरियाबन्द जिले के मैनपुर से दो लोग तेंदुए के बच्चों को लेकर रायपुर आने की पुलिस को कल सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने नाकाबन्दी कर अभनपुर के पास तेंदुए के दो बच्चों के साथ दोनो वन्य तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।दोनो वन तस्कर साबिर अली एवं राकेश निषाद रायपुर के चूनाभट्ठी इलाके के है।
उन्होने बताया कि पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि तेंदुए को दोनो बच्चों को बेचने के लिए इसे लेकर रायपुर ये आ रहे थे।उन्होने बताया कि इनके खरीददार के बारे में पता किया जा रहा है।उन्होने 50 हजार रूपए में दोनो बच्चो को खरीदने की बात पुलिस को बताई है।
तेंदुए को दोनो बच्चो को रायपुर स्थित जंगल सफारी के सुपुर्द कर दिया गया है,और इनके खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है।उन्होने संभावना जताई कि इनसें वन्य जीवों की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा भी हो सकता है।
साहू
वार्ता
image