Friday, Apr 26 2024 | Time 08:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


फरसाबहार क्षेत्र में पांच अवैध क्लीनिक सील

पत्थलगांव, 15 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज राजस्व अधिकारियों की टीम ने फरसाबहार क्षेत्र में झोला छाप डाक्टरों के पांच अवैध क्लीनिक सील कर दिए गए।
फरसाबहार एसडीएम एनएस भगत ने बताया कि ग्रामीणों का इलाज की आड़ में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा ठगी करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसी वजह बगैर दस्तावेज के क्लीनिक का संचालन करने वालों की जांच के लिए अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस जांच के दौरान फरसाबहार क्षेत्र में पंडरीपानी, जरोंडाझरिया और कोल्हेनझरिया में क्लीनिकों का संचालन कर रहे कथित डॉक्टर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, इस वजह उनके क्लीनिक सील कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
श्री भगत ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले लोगों की जांच के लिए सघन अभियान चलाया गया है। इसमें किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
सं बघेल
वार्ता
image