Friday, Apr 26 2024 | Time 08:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पंचायत सचिव को संभागायुक्त कार्यालय में अटैच करने निर्देश

मुरैना, 24 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की चंबल संभायुक्त रेनू तीवारी ने आज जन सुनबाई के दौरान एक महिला को प्रताणित करने वाले उसके पति सहायक पंचायत सचिव को सबक सिखाने के लिए अपने कार्यालय में अटैच करने के निर्देश जारी किए हैं।
आधिकारिक तौर पर जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिले के पोरसा कस्बा निवासी मंजू अपने शिक्षक पिता बनबारी लाल के साथ रोती हुई आज होने वाली जन सुनवाई में चंबल संभागायुक्त के समक्ष गुहार लेकर आई और उसने उन्हें आवेदन दिया। इसमें कहा गया कि उसका पति सहायक पंचायत सचिव है, वह आये दिन उसकी मारपीट करता है। इसलिये वह पांच माह से अपने मायके में रह रही है।
महिला ने आयुक्त को यह भी बताया कि उसके परिवार की एक अन्य महिला से पति का अवैध संबंध है, इसलिये वह उसे प्रताणित करता है। आयुक्त ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उसके पति को मुरैना के पंचायत कार्यालय से सबक सिखाने की दृष्टि से अपने आयुक्त कार्यालय में तत्काल प्रभाव से अटैच करने के निर्देश जारी किए हैं।
सं बघेल
वार्ता
image