Friday, Apr 26 2024 | Time 09:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


श्योपुर में बारिश से फसलों को नुकसान

श्योपुर, 28 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण व वनक्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश से खरीफ की फसलों को खासा नुकसान हुआ है ।
मौसम केंद्र के मुताबिक आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे से लगातार तेज हवाओं के साथ 35 मिमी बरसात से शहर में कुछ बस्तियों में जल भराव हो गया है। खरीफ की लगभग पकी खड़ी सोयाबीन की फसलों काे पानी से काफी नुकसान हुआ है। वहीं धान की बालियों के खेतों में गिरने की भी सूचनाएं हैं।
अति वर्षा से उडद व तिल की फसल पूर्व में ही खराब हो चुकी है।
केंद्र ने बताया कि जिले में औसत 822 मिमी बरसात के मुकाबले अभी तक 924 मिमी बरसात हो चुकी है। अच्छी बरसात से जिले में किसानों के करीब 25 हजार नलकूपों में पानी का स्तर अत्यधिक हो गया है।
सं गरिमा
वार्ता
image