Friday, Apr 26 2024 | Time 08:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छिंदवाड़ा में मरीजों की रोशनी जाने का मामला गंभीर - भार्गव

भोपाल, 02 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने आज कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला छिंदवाड़ा के सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान चार मरीजों की रोशनी जाने का मामला गंभीर है और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।
श्री भार्गव ने एक विज्ञप्ति में आरोप लगाया कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मरीजों की रोशनी गयी है। उन्होंने पीड़ित मरीजों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराने, पीड़ित परिजनों को बीस बीस लाख रुपयों की आर्थिक सहायता देने और लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
श्री भार्गव ने कहा कि कुछ समय पहले इंदौर में भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन के कारण 11 मरीजों के अांखों की रोशनी चली गयी थी। सरकार ने इस घटना से कोई सबक नहीं लिया और अब मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही इस तरह की घटना हो गयी।
प्रशांत
वार्ता
image