Friday, Apr 26 2024 | Time 09:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ग्राहकोन्मुखी कदम कार्यक्रम में अठारह बैंको ने बांटे ऋण

छिंदवाड़ा, 05 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में केंद्र सरकार की योजना के अनुरुप अठारह राष्ट्रीयकृत बैंको ने दो दिन के जिला शिविर में 829 हितग्राहियों को 86 करोड़ रुपयो का ऋण वितरण किया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने विशेष अतिथि के रुप में उपस्थिति दी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के लीड बैक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के संयोजन में आयोजित ग्राहकोन्मुखी कदम के अंतर्गत समापन कार्यक्रम में श्री कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आर्थिक गतिविधियो में सुधार के कड़े कदम उठाए जाने से ही नागरिको को बिना किसी भ्रष्टाचार के उनकी जरुरतों के मुताबिक ऋण देने का कार्यक्रम शुरु किया गया है।
स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक प्रमोद कुमार बंसल ने जानकारी दी कि अब बैंक हितग्राही को पचास हजार रुपये तक का लोन बिना कागजी खानापूर्ति के केवल मोबाइल पर उपलब्ध करा रहा है।
वहीं इस दो दिवसीय कार्यक्रम में केवल भाजपा के जन प्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया। कांग्रेस ने आपत्ति जताई है, कि जिले के सांसद नकुल नाथ और जिले की सात विधान सभाओ के विधायक जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी सम्मिलित है, को आंमत्रित न किया जाना खेद जनक है।
सं नाग
वार्ता
image