Friday, Apr 26 2024 | Time 11:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल में पुलिस अधिकारियों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर

भोपाल, 17 अक्‍टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में परिवीक्षाधीन पुलिस अधिकारियों ने आपदा प्रबंध के गुर सीखे।
पुलिस मुख्यालय की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी में प्रशिक्षणरत उप पुलिस अधीक्षक के 41 वे बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों को अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक राज्‍य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डी.सी.सागर ने आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए।
इस अवसर पर राज्‍य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम द्वारा व्‍हीकल लिफ्टिंग, आग से बचाव एवं अन्‍य आपदाओं से बचाव से संबंधित उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया।
श्री सागर ने सूरत अग्निकांड तथा अन्‍य दुर्घटनाओं का उदाहरण देकर आपदा आने पर जनता से सहायता प्राप्‍त करने के तरीके भी बताए।
कार्यशाला में पुलिस अकादमी की अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रश्मि पांडेय तथा प्रशिक्षण ले रहे 38 परिवीक्षाधीन पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
नाग
वार्ता
image