Friday, Apr 26 2024 | Time 19:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पॉलीथिन स्वस्थ जीवन के लिए बहुत बड़ी बाधा-सिंह

रीवा, 23 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रीवा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह ने कहा कि पन्नी स्वस्थ जीवन के लिए बहुत बड़ी बाधा है, पन्नियों में जो खाद्य सामग्री लाई जाती है, वह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होती है।
यहां पालीथिन के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत श्री सिंह ने कहा कि यही पन्नियां लोग घरों से बाहर फेंक देते हैं, जिन्हें जानवर खाकर मरते रहते है, यह प्रदूषण का एक बड़ा कारण है। इसलिए आमजन से यह अपेक्षा है कि पन्नी के थेलों की अपेक्षा कागज एवं कपड़ों के थैलों का इस्तेमाल करें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राघवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि पॉलीथिन हटाओ, और पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत जिला सेवा प्राधिकरण, द्वारा एक पर्यावरण ग्रुप का गठन किया गया है। इसमें पांच पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को उस ग्रुप में रखा गया है। यह ग्रुप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में जगह-जगह जाकर लोगों को पॉलीथिन में दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक करेगा।
नाग
वार्ता
image