Friday, Apr 26 2024 | Time 18:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उपचुनाव में हार के बावजूद बस्तर में मजबूत नींव तैयार करने की कोशिश की:अमित जोगी

रायपुर, 24 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत पर बधाई एवं अपनी हार को स्वीकार करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आज कहा कि हमने बस्तर में एक मजबूत नींव तैयार करने की पूरी कोशिश की है।
श्री जोगी ने आज जारी अपने बयान में कहा कि चित्रकोट के जनादेश को हम बड़ी विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं और नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक राजमन बेंजाम को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि 82 वर्षो के इतिहास में पहली बार बस्तर की जनता ने मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल के समर्पण को परखा है।
श्री जोगी ने कहा कि हार के बावजूद हमें गर्व है कि हमने मुद्दों के दम पर चुनाव लड़ा, जबकि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने पैसे और प्रशासन के बल पर चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में हमने बस्तर में एक मजबूत नींव तैयार करने की पूरी कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से आने वाले नगरी निकाय, पंचायत और विधान सभा चुनावों में हम इस नींव पर एक मजबूत इमारत का निर्माण करेंगे।
लक्ष्मण बघेल
वार्ता
image