Friday, Apr 26 2024 | Time 10:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आयोग ने मानव अधिकार हनन से जुड़े एक मामले में संबंधितों से प्रतिवेदन मांगा

भोपाल, 24 अक्टूबर(वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मानव अधिकार हनन से जुडे़ एक मामले में संज्ञान लेकर संबंधितोें से प्रतिवेदन मांगा है।
आयोग की आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार रायसेन जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित बाड़ी के आदिवासी आश्रम सहित प्रदेश की लगभग 35 ऐसी संस्थाओं के कर्मचारियों को फरवरी से अब तक नौ माह से वेतन नहीं मिला है। बाड़ी आश्रम में 40 कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि प्रदेश में लगभग तीन हज़ार कर्मचारी हैं, जो नौ माह से वेतन के लिए परेशान है।
एससीएसटी संघ के जिला सचिव ने बताया कि नौ माह से संघ और कर्मचारी मुख्यमंत्री से लेकर विभाग के अधिकारियों, पीएस आदि से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन शासन स्तर से राशि जारी नहीं की जा रही है।
इस मामले में आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने कलेक्टर, रायसेन तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के विभागाध्यक्ष से दो सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
व्यास
वार्ता
image