Friday, Apr 26 2024 | Time 08:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में दो दिन बाद साफ हो सकता है मौसम

भोपाल,29 अक्टूबर (वार्ता) करीब पांच माह से बारिश से भीग रहे मध्यप्रदेश में दो दिन बाद मौसम के साफ होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक उदय सरवटे ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि प्रदेश में आज भी होशंगाबाद संभाग में कहीं कहीं आैर कुछ अन्य स्थानों पर भी हल्की बारिश हो रही है, लेकिन दो दिन बाद मौसम के खुलने की पूरी संभावना है। आज से उत्तरी हवाएे चलने लगी है और मौसम के साफ होते ही सर्दी का अहसास होगा।
इस बीच राजधानी भोपाल में आज दिन भर बादल छाए रहे लेकिन शाम होते होते बिखर गये।
वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साहा के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान भोपाल सहित प्रदेश के कई स्थानों पर वर्षा हुई है। जिसमें भोपाल में 78 मिमी , शुजालपुर में 68 मिमी , सीहोर में 50 मिमी , उज्जैन में 41 मिमी, पानसेमल में 33 मिमी, सेंधवा में 27 मिमी, सांवेर में 19. 8 मिमी , नरसिंहपुर में 19 मिमी , बुरहानपुर में 5.2 मिमी, राजगढ एवं बडवानी में 4-4 मिमी, अलीराजपुर रतलाम में 1 मिमी वर्षा हुई है।
भोपाल में अक्टूबर माह में अब तक 132.6 मिमी वर्षा हुई है जो सामान्य से 102.3 मिमी अधिक है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भोपाल , इंदौर और जबलपुर संभागों के जिलों में कही कही गरज चमक के साथ बारिश की बौछारेें पडने का अनुमान बताया है।
व्यास प्रसाद
वार्ता
image