Friday, Apr 26 2024 | Time 19:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ऐतिहासिक धरोहर की सफाई जोरों पर

जगदलपुर, 23 नवंबर, (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े तालाब और बस्तर की ऐतिहासिक धरोहर दलपत सागर में सफाई अभियान जोरों पर है।
इंद्रावती बचाओ जनमंच ने इस धरोहर की साफ सफाई को लेकर अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान से अब धीरे-धीरे लोग भी जुड़ रहे हैं। दलपत सागर में सफाई अभियान इंद्रावती बचाओ मंच ने दलपत सागर तालाब की साफ-सफाई का बीड़ा उठाया है। कुछ लोगों से शुरू हुई इस सफाई अभियान को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। सफाई अभियान को शुरू हुए 17 दिन बीत चुके हैं।
शुक्रवार को एनसीसी की छात्राओं ने और एसडीआरएफ की टीम ने दो दिवसीय अभियान चलाया। एसडीआरएफ की टीम ने अपने संसाधनों से लगभग 5 ट्रक जलकुंभी हटाने का काम किया। वहीं एनसीसी की छात्राओं ने भी इस सफाई अभियान में अपना हाथ बटाया।
गौरतलब है कि अब तक 16 ट्रक से ज्यादा जलकुंभी निकाल ली गई है।
करीम नाग
वार्ता
image