Friday, Apr 26 2024 | Time 09:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सदन में प्रस्तुत आकड़ो को गलत बताने वाले अधिकारी पर कार्रवाई मांग

रायपुर, 28 नवम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज जनता कांग्रेस विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ने दो दिन पूर्व सदन में हुई कार्यवाही के दौरान सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए आकड़ो को विज्ञप्ति के जरिए खंडन किए जाने का मामला उठाते हुए सम्बधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की।
श्री सिंह ने शून्यकाल में आज विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत का ध्यानाकर्षित कराते हुए कहा कि उनके द्वारा 26 नवंबर को सदन में आबकारी विभाग का एक मामला उठाया था, जिसमें आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने प्रदेश में संचालित शासकीय शराब दुकानों से शराब बिक्री की राशि कोषालय में जमा करने का आकड़ा अपने उत्तर में दिया था। उन्होने कहा कि सदन में हुई इस कार्यवाही के बाद एक अधिकारी द्वारा सदन से बाहर बयान दिया जाता है कि सदन में प्रस्तुत आकड़ा गलत है। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि वो सदन में प्रस्तुत आकड़ों को गलत बता कर अपना बयान अखबारों में प्रकाशित करा रहा है।श्री सिंह ने कहा कि यह सदन का अपमान है और उक्त अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image