Friday, Apr 26 2024 | Time 08:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वन्यप्राणियों के मिले अवशेष, मामला दर्ज

सिवनी, 26 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी मुख्यालय के कंटगी रोड स्थित एक मकान में वन विभाग ने दबिश देकर वन्यप्राणियों के अवशेष बरामद किये है।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के वन परिक्षेत्र अधिकारी के.के.तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कंटगी रोड स्थित परमानंद जायसवाल के घर पर दबिश दी गई, जहां वन्यप्राणी के अवशेष जिसमें काले हिरण के सींग (4नग), साभर की सींग के कटे हुए टुकडे (4नग), कछुए के खोपडी के आवरण (3नग) तथा लकडी के कटाई में उपयोगी आरे को जब्त किया गया है।
इस मामले में वन विभाग ने वन प्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत परमानंद के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर पंकज जायसवाल के विरूद्ध आज कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
विगत 23 दिसंबर को माफिया दमन दल की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न करने के मामले में पूर्व से ही परमानंद के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया है। वहीं आज जेल में बंद परमानंद के विरूद्ध वन विभाग ने प्रकरण दर्ज किया है।
सं नाग
वार्ता
image