Friday, Apr 26 2024 | Time 06:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दो दिवसीय भुआणा उत्सव का रंगारंग शुभारंभ

हरदा, 14 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के हरदा जिला पुरातत्व एवं पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय भुआणा उत्सव का आज जिले में मकड़ाई की वादियों में शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में झारखण्ड के नृत्य नाट्य छाऊ की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। रंग बिरंगे मुखौटे पहने कलाकारों ने महिषासुर मर्दन की कथा का नृत्य के माध्यम से प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। पातालकोट से आये कलाकारों द्वारा भारिया जनजाति का भडम नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं बुन्देलखण्ड के बरेदी लोक नृत्य में कृष्ण लीलाओं की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्कार विद्या पीठ के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। भुआणा बैण्ड द्वारा भुआणा थीम सांग की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में नवाचार के रूप में उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ की जगह फुलों के पौधे भेंट कर स्वागत किया गया।
सं बघेल
वार्ता
image