Friday, Apr 26 2024 | Time 05:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उधना-छपरा के मध्य दो स्पेशल एक्सप्रेस

भोपाल, 05 मार्च (वार्ता) रेल उपभोक्ताओं को बेहतर रेल सुविधायें उपलब्ध कराने रेल प्रशासन ने उधना और छपरा के बीच दो स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन ने अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09095-09096 उधना-छपरा-उधना स्पेशल एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है।
07 मार्च को गाड़ी संख्या 09095 उधना-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस एवं दिनांक 08 मार्च को गाड़ी संख्या 09096 छपरा-उधना स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जायेगी।
इस गाड़ी में 01.द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 05.तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 12.शयनयान श्रेणी, 04.सामान्य श्रेणी एव 02.एस.एल.आर./डी. सहित कुल 24 कोच रहेंगे। ये गाड़ी रास्ते में जलगांव, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी एवं बलिया स्टेशनों पर रूकेगी।
नाग
वार्ता
image