Friday, Apr 26 2024 | Time 09:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना से बचाव के मद्देनजर निगम द्वारा किए जा रहें हैं सुरक्षा के उपाय

भोपाल, 14 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश की भोपाल नगर निगम द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत व्यापक पैमाने पर सुरक्षात्मक उपाय किये जा रहे हैं, जिसके तहत विभिन्न बस स्टैण्ड्स, रेल्वे स्टेशन्स, बस स्टाॅप, बाजार क्षेत्र एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर उच्च स्तरीय साफ सफाई के साथ धुलाई एवं दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है।
नगर निगम के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इन क्षेत्रों के ऐसे स्थानों जहां नागरिक एकत्रित होते हैं पर निरंतर माॅनीटरिंग की जाकर साफ सफाई और स्प्रे आदि किया जा रहा है। कोरोना वायरस के बचाव के लिए ऐसे सार्वजनिक स्थलों जहां नागरिक अधिक संख्या में एकत्र होते रहते हैं पर विशेष साफ सफाई एवं आवश्यक दवाईयों का छिड़काव आदि कराने के संबंध में व्यापक स्तर पर सुरक्षात्मक उपाय किये जा रहे हैं।
इन उपायों के तहत निगम अमले ने कल रात्रि एवं शनिवार को नादरा बस स्टैण्ड, आईएसबीटी, बीआरटीएस के बस स्टाॅप्स, भोपाल रेल्वे स्टेशन, हबीबगंज रेल्वे स्टेशन, चैक बाजार, न्यू मार्केट, दस नं. मार्केट व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सफाई, धुलाई एवं दवाईयों का छिड़काव कराया है।
बघेल
वार्ता
image