Friday, Apr 26 2024 | Time 09:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उज्जैन में भी दिखा जनता कर्फ्यू का प्रभावी असर

उज्जैन, 22 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए जनता कर्फ्यू लागू सफल रहा और शाम पांच बजे शहर के लाखों नागरिको ने शंख सहित थाली व ताली बजाकर आभार माना।
धार्मिक नगरी में सुबह से जनता कर्फ्यू के दौरान महाकालेश्वर व प्राचीन प्रसिद्ध मंदिरो में सुनसान का माहौल था और वही प्रमुख बाजार सहित गली मोहल्लो की दुकानो के बंद होने के कारण सन्नाटा पसरा रहा। शाम होते होते दूध व मेडिकल तथा आवश्यक सेवा की दुकान खुली, लेकिन पुलिस गाडियो द्वारा दुकानो पर भीड के कारण बंद करने को कहा गया। लोग घरों में ही रहे।
आधिकारिक जानकारी में जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्र ने अमावस्या के धार्मिक महत्व के चलते अपील जारी कर लोगों से अनुरोध किया है कि वे को कोरोना वायरस से बचने के लिए आगामी 24 मार्च को आ रही भूतड़ी अमावस्या पर स्नान के लिए यहा विभिन्न घाटों पर ना पहुंचे और ना ही यात्रा करें। कोरोना वायरस एक दूसरे से संपर्क के कारण फैलता है। इसलिए भूतड़ी अमावस्या पर स्नान को टाल दें।
सं बघेल
वार्ता
image