Friday, Apr 26 2024 | Time 05:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मुरैना में खाद्य सामग्री की आपूर्ति को लेकर होम डिलेवरी वेन प्रारंभ

मुरैना, 26 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने खाद्य सामग्री की आपूर्ति के लिये आज से होम डिलीवरी वेन शुरू की हैं।
जिला कलेक्टर प्रियंका दास ने दोपहर इन सात वाहनों को खाद्य सामग्री सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रीमती दास ने यहां बताया कि यह वाहन हर गली मोहल्ले में पहुंचेंगे और आम लोगों को यह सामग्री थोक भाव पर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे बाजार में लगने वाली भीड़ नियंत्रित होगी और कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी नहीं होगा।
श्रीमती दास ने कहा कि अभी यह सुविधाएं महानगर तक ही सीमित थी, लेकिन आज से यहां उपलव्ध कराई गई है। कलेक्टर ने कहा कि यह सुविधा थोक व्यापारियों और समाज सेवी संस्थाओ के सहयोग से जिला प्रशासन ने शुरू की है और यह सुविधा लॉकडाउन तक निरंतर जारी रहेगी।
सं बघेल
वार्ता
image