Friday, Apr 26 2024 | Time 08:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये बनाएं जिला स्तरीय एक्शन प्लान

भोपाल, 28 मार्च (वार्ता) लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त प्रतीक हजेला ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस बीमारी की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय एक्शन प्लान बनायें। इसके संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये कांटेक्ट ट्रेसिंग और कंटेनमेंट प्लान की मार्गदर्शिका का पूरी तरह से पालन करें।
श्री हजेला ने कहा है कि संक्रमित राष्ट्रों से आये यात्रियों की सूची आपको भेजी गई है। इनमें संदिग्ध संक्रमित व्यक्तियों को चिन्हांकित कर सर्विलांस में रखे। दिनांक 28 से सभी कलेक्टरों को कोविड व्हाटस ग्रुप में संदिग्ध व्यक्तियों की चिन्हित संख्या एवं प्रतिशत दर्शाया जायेगा। इससे खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों को पहचाना जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि दिल्ली और भोपाल के लिये एक ड्राफ्ट प्लान बनाया गया है। उसका उपयोग कर अपने जिले का क्लस्टर कंटेनमेंट प्लान बनायें। जिन इलाकों में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अधिक है, उन इलाकों में लॉकडाउन के साथ ही कड़ी निगरानी भी करें।
नाग
वार्ता
image