Friday, Apr 26 2024 | Time 05:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सिवनी में कोरोना पाजीटिव एक भी मरीज नहीं

सिवनी 6 अप्रैल (वार्ता)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में कोरोना वायरस के पाजीटिव एक भी मरीज नहीं है। जबकि जिले में 14 हजार से अधिक लोगों की थर्मल स्क्रीनिक करायी गई थी तथा लगभग 35 लोग विदेश यात्रा करके सिवनी आए थे।
जिला दण्डाधिकारी व कलेक्टर सिवनी प्रवीण सिंह ने आज बताया कि जिले में एक भी करोना पाजीटिव मरीज नहीं है अभी तक सिवनी जिला करोना वायरस के संक्रमण से बचा हुआ है। 1 अप्रैल से लेकर आज तक लगभग 14 हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करायी गई है इन लोगों में प्रदेश व अन्य जिलों से आने वाले मजदूर सहित अन्य लोग शामिल है और जांच उपरांत 14 दिन का समय भी बीच चुका है। कोराना वायरस संक्रमण जैसे लक्षण इन लोगों में नहीं आए है। वहीं सिवनी जिले में होली के आसपास भी लगभग 35 लोग विदेश यात्रा करके आए थे इनकी जांच भी करायी गई है और इन लोगों के सिवनी आने के बाद वे स्वस्थ है। प्रशासन ने सिवनी जिले से संदेह के आधार पर 7 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच भेजी थी जिसकी रिपोर्ट भी आ चुकी है और सभी निगेटिव है।
सं नाग
वार्ता
image