Friday, Apr 26 2024 | Time 10:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अशोकरनगर के मुंगावली में मिला काेरोना पाॅजिटिव

अशोकनगर, 17 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील के सीहोरा के रहने वाले एक 29 वर्षीय व्यक्ति कर कोविड़ 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्ति चार दिन पहले ही इंदौर से लौटा था।
कोरोना से जुड़े लक्षण दिखाई पड़ने पर 13 मई को उसका सेंपल लेकर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजा गया था। आज जांच रिपोर्ट आते ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। जिसके बाद पूरे पंचायत क्षेत्र को कंटोनमेंट एरिया घोषित कर गांव को सील कर आवाजाही रोक दी गई। अब तक जिले में कोरोना संक्रमण का यह तीसरा मामला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे गये हैं। कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति को जिले के आईसोलेशन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरु हो गई। साथ ही उसके परिवार के सदस्यों को भी क्वारेंटीन में रखा जाएगा। सभी कें सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। पूरी अचलगढ़ ग्राम पंचायत को कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इसके साथ ही किसी के भी गांव से बाहर निकलने या बाहर के लोगों के गांव में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ताकि संक्रमण न फैल सके।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image