Friday, Apr 26 2024 | Time 11:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नक्सलियों ने महिला नक्सली को कोरोना होने के संदेश में जंगल मे छोड़ा

बीजापुर, 18 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कोरोना संक्रमित होने के भय से दुर्दान्त नक्सली हिड़मा की बटालियन की महिला नक्सली को जंगल में छोड़ दिया गया, जिसे पुलिस ने क्वॉरेंटाइन किया है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुन्दरराज ने बताया कि सुमित्रा, हिड़मा की मिलिट्री बटालियन नम्बर 1 के प्लाटून 3 की सक्रिय सदस्य रही। उन्होंने बताया कि मोडकपाल थाने के पेद्दाकवाली के जंगल में संदिग्ध अवस्था में एक महिला के होने की सूचना पर जिला रिजर्व पुलिस बल की टीम भेजी गई जिसने इस महिला नक्सली को बीमारी की हालत में उठाकर लाया और उसे क्वारेण्टाइन किया।
इधर, सुमित्रा ने बताया कि संगठन में और भी कई नक्सली कोरोना की शंका में हैं। कईयों को उल्टी दस्त भी है। नक्सली संगठन में कोरोना संक्रमण होने के सन्देह में हड़कम्प है। श्री पी सुंदरराज ने बताया कि उसे बेसहारा जंगल में छोड़ दिया गया था और वह अपने गांव जाने के लिए पेद्दाकवाली के जंगल में रुकी थी। फिलहाल पुलिस उसका अस्पताल में इलाज करा रही है और उसके कोरोना संक्रमित होने के टेस्ट किये जा रहे हैं।
करीम बघेल
वार्ता
image