Friday, Apr 26 2024 | Time 19:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पेंच रिजर्व के घायल बाघ का इलाज होगा मुक्की उपचार केन्द्र में

भोपाल, 28 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी स्थित पेंच टाइगर रिजर्व के पार्क में 26 जून को घायल अवस्था में मिले बाघ टी 1324 का उपचार कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की उपचार केन्द्र में किया जाएगा।
मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक ने बताया कि कालर्ड बाघ टी-1324 को यह घाव किसी अन्य बाघ से लड़ाई के कारण हुए हैं। बाघ के निरीक्षण के दौरान उसके गर्दन के पृष्ठ भाग में एक बड़ा घाव और शरीर के अन्य हिस्सों में भी घाव देखे गए हैं। बाघ को बेहोश कर उसका इलाज किया गया है। आगे के उपचार के लिए इसे कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की स्थित उपचार केन्द्र के लिये भेजा गया है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image