Friday, Apr 26 2024 | Time 07:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


टंडन की हालत नाजुक, लेकिन नियंत्रण में

भोपाल, 04 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक, लेकिन नियंत्रण में है।
राजभवन ने आज यहां श्री टंडन का इलाज कर रहे चिकित्सकों की ओर से जारी बुलेटिन के हवाले से कहा 'श्री टंडन अभी भी ट्रेकोस्ट्रामी के माध्यम से क्रिटिकल केयर वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं और मेदांता हाॅस्पिटल की क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की सतत निगरानी में हैं।'
श्री टंडन पिछले माह अपने गृहनगर लखनऊ गए थे। दो सप्ताह से अधिक समय पहले वे वहां पर मेदांता में रुटीन चेकअप के लिए गए थे। जांच के बाद उनकी एक सर्जरी की गयी और उसके बाद से वे अस्पताल में ही भर्ती हैं।
इस बीच राष्ट्रपति ने श्री टंडन के अवकाश की स्थिति में उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का प्रभार दे दिया है। श्रीमती पटेल यहां एक जुलाई को आयी थीं और वैधानिक कार्य संपादित करने के बाद आज लखनऊ रवाना हो गयीं।
प्रशांत
वार्ता
image