Friday, Apr 26 2024 | Time 16:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अटल की भतीजी एवं वोरा के बेटे समेत 32 बने निगम मंडलों के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष

रायपुर 16 जुलाई(वार्ता)राजस्थान में चल रही उठापटक के बीच आज छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वं अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला एवं कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के विधायक बेटे अरूण वोरा समेत 32 लोगो को निगम.मंडलों और प्राधिकरण में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सदस्य नियुक्त किया।
इन 32 नियुक्तियों में चार विधायक शामिल है।इनके समेत पिछले तीन दिनों में 25 विधायकों को सत्ता में भागीदारी दी गई है।मंगलवार को 15 विधायकों को संसदीय सचिव तथा कल बुधवार को छह विधायकों को विकास प्राधिकरणों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनाया गया था।तीन दिनों में इतने बड़े पैमाने पर हुई नियुक्तियों के बाद भी अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से काफी कद्दावर नेता माने जाने वाले कई बार के विधायक सत्यनारायण शर्मा,धनेन्द्र साहू एवं अमितेष शुक्ला का समायोजन नही हो सका।
राज्य शासन द्वारा 32 लोगो की नियुक्ति की जारी सूची के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री स्वं अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला को समाज कल्याण बोर्ड तथा कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के विधायक बेटे अरूण वोरा को छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम का अध्यक्ष बनाया गया है।श्रीमती शुक्ला अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक तथा लोकसभा सांसद भी रह चुकी है,जबकि वोरा लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए है।वह अविभाजित मध्यप्रदेश में भी विधायक रह चुके है।
सूची के अनुसार विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है,जबकि विधायक कुलदीप जुनेजा को छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल,गिरीश देवांगन को छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम,रामगोपाल अग्रवाल को राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम,शैलेष नितिन त्रिवेदी को छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम और सुभाष धुप्पड़ को रायपुर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
साहू
जारी.वार्ता
image