Friday, Apr 26 2024 | Time 06:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अतिथि शिक्षकों के लिये सरकार संवेदनशील: मोहन

ग्वालियर, 21 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि अतिथि शिक्षकों के प्रति सरकार संवेदनशील है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। अतिथि शिक्षकों के लिये बनी समिति की सिफारिशों के परिणाम शीघ्र ही सामने आयेंगे।
श्री यादव आज यहां केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के छोटे भाई अजयप्रताप सिंह तोमर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के जबाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षक दो प्रकार के हैं। एक राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किये गये हैं। वहीं दूसरा जनभागीदारी समिति द्वारा नियुक्त किये गये हैं। मुख्यमंत्री अतिथि शिक्षकों को मौका दे रहे हैं। उनसे सहानभूति है।
महाविद्यालयों के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने के बारे में पूछे प्रश्र के उत्तर में श्री यादव ने कहा कि यूजीसी की गाइड लाइन है, लेकिन विद्यार्थी को मार्कशीट भी जरूरी है। अब मुख्यमंत्री बीच का रास्ता निकाल रहे हैं। जो विद्यार्थी हित में होगा।
सं नाग
वार्ता
image