Friday, Apr 26 2024 | Time 20:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना काल में पुलिस कार्य की मार्गदार्शिका

भोपाल, 23 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने आज कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस द्वारा किये जाने वाले कार्यों के लिये विस्‍तृत मार्गदर्शिका जारी की।
इस मार्गदर्शिका में कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक दौर से अभी तक पुलिस कार्य के निष्‍पादन के दौरान संक्रमण से बचाव के लिये पुलिस मुख्‍यालय द्वारा जारी सभी निर्देशों- परिपत्रों को संकलित किया गया है। इसमें कोरोना से बचाव के लिये मानक कार्य पद्धति (एसओपी) के सभी पहलु सम्मिलित हैं।
पुलिस महानिरीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण पुलिस की सामान्‍य कार्यप्रणाली के समक्ष कई तरह की नयी चुनौतियां लेकर आया है। इनसे कैसे निपटा जाए, इस विषय पर किसी तरह का पूर्व प्रशिक्षण भी बल को नहीं था। श्री जौहरी के मार्गदर्शन में विशेष शाखा की कोविड सेल द्वारा ये मार्गदर्शिका तैयार की गयी। यह प्रदेश पुलिस बल के कार्य निष्‍पादन के लिये नये मापदंड स्‍थापित करती है। प्रदेश में संस्‍थागत स्‍तर पर पहली बार इस तरह का वृहद प्रयास किया गया है।
नाग
वार्ता
image