Friday, Apr 26 2024 | Time 11:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


काम करने के प्रति होना चाहिए दृढ़ इच्छाशक्ति: यादव

उज्जैन, 28 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारे यहां भौतिक सम्पदा की कोई कमी नहीं है, मात्र काम करने में दृढ़ इच्छाशक्ति होना चाहिये, जिससे हर कार्य हो सकते हैं।
डॉ यादव आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उपलब्ध संसाधनों से अच्छे से अच्छा करने का प्रयास किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि उज्जैन शहर को चारों तरफ आने वाले समय में फोरलेन से जुड़ जायेगा। विक्रम विश्वविद्यालय को बेहतरीन विश्वविद्यालयों में शामिल किये जाने का प्रयास किया जायेगा।
डॉ.यादव ने आग्रह किया कि विक्रम विश्वविद्यालय में और कौन-से अच्छे कोर्सेस लाये जायें, इस पर अपने सुझाव दें, ताकि आने वाले समय में विश्वविद्यालय में कोर्सेस लाये जा सकें। हमारी अर्थव्यवस्था शिक्षा पर निर्भर करती है।
सं बघेल
वार्ता
image