Friday, Apr 26 2024 | Time 11:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बैतूल जिले में चार दिनों तक लॉकडाउन

बैतूल, 31 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक अगस्त से चार अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा।
कलेक्टर राकेश सिंह के अनुसार शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। वहीं आगामी त्यौहारों के कारण बाजारों में होने वाली संभावित भीड़ और लोगों की व्यापक आवाजाही के कारण कोराना वायरस को नियंत्रित करने के लिए सोमवार और मंगलवार यानी तीन और चार अगस्त को भी समूचे जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन 31 अगस्त की रात आठ बजे से पांच अगस्त की सुबह पांच बजे तक जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रभावी रहेगा।
कलेक्टर ने आज जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से नहीं निकलें। आपातकालीन चिकित्सा कारणों को छोड़कर सभी का अपने घरों से निकलना प्रतिबंधित रहेगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की दुकानें (दवाई दुकान को छोड़कर) बंद रहेंगी। प्रात: छह बजे से आठ बजे तक समाचार पत्रों एवं दूध की मात्र डोर-टू-डोर डिलेवरी हो सकेगी।
बैतूल जिले में आज दस नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 237 हो चुकी है। और एक्टिव केस की संख्या 60 है। प्रशासन कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
सं प्रशांत
वार्ता
image