Friday, Apr 26 2024 | Time 08:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर जिले में कोरोना के 396 नए मामले

इंदौर, 18 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 396 नये मामले आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 18717 तक जा पहुंची है। जबकि कल 6 की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 485 संक्रमितों की मौत को आधिकारिक रूप से दर्ज किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 264652 सेम्पल जांचे गए हैं। कल जांचे 3153 सेम्पलों में 396 संक्रमित पाये गये हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18717 जा पहुंची है। जबकि 2 महिलाओं समेत 6 की कल आधिकारिक रूप से मौत दर्ज करने के बाद अब तक कुल 485 रोगियों की मौत को आधिकारिक रूप से दर्ज किया गया है।
उधर राहत की खबर है कि कल 180 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 14050 रोगियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 4182 है। उधर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी 6368 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
जितेंद्र बघेल
वार्ता
image