Friday, Apr 26 2024 | Time 19:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और आईसीयू बेड बढ़ायी जा रही-कलेक्टर

जबलपुर, 19 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के जबलपुर में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज बताया कि मेडीकल और विक्टोरिया अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन एवं आईसीयू बेड की क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है।
श्री शर्मा ने बताया कि आज भी मेडीकल कॉलेज में 50 बिस्तर बढ़ाये गये हैं। उन्होंने कहा कि दोनों शासकीय अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बिस्तर उपलब्ध हैं । उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता जानने डिस्ट्रिक्ट कोरोना कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर से दूरभाष नंबर 0761-2637500 पर कभी भी सम्पर्क किया जा सकता है। कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
कलेक्टर ने सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर निकटतम फीवर क्लीनिक जाकर जाँच कराने का आग्रह भी नागरिकों से किया है । उन्होंने कहा कि शहर में स्थित सभी 21 फीवर क्लीनिक में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर सेम्पल भी लिये जा रहे हैं । श्री शर्मा ने कोरोना के संक्रमण से बचने मास्क लगाने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी नागरिकों से की ।
सं नाग
वार्ता
image