Friday, Apr 26 2024 | Time 10:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


धमतरी में बैंक घोटाले के दो आरोपी गिरफ्तार

धमतरी, 25 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा कोर्रा के घोटाले में शामिल बर्खास्त मैनेजर और चौकीदार को आज भखारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते 7 सितंबर को शाखा प्रबंधक किशन चंद यदु ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसानों का फर्जी हस्ताक्षर कर करीब 60 लाख की राशि का गबन किया गया है। गबन का यह मामला वर्ष 2007 से 2012 के दौरान का है। इसके बाद भखारा पुलिस ने बर्खास्त पूर्व मैनेजर कुमार दत्त दुबे, कैशियर राजकुमार साहू एवं बैंक के चौकीदार रामकिशोर ध्रुव समेत एक अन्य के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया।
बताया गया है कि कल कुरुद के न्यायालय में आरोपियों ने अग्रिम जमानत का आवेदन लगाया जहां आवेदन खारिज हो गया। आज आरोपी उच्च न्यायालय बिलासपुर में अग्रिम आवेदन की अर्जी लगाने के लिए जाने वाले थे। तभी पुलिस उनकी घेराबंदी कर बर्खास्त मैनेजर कुमार दत्त दुबे को उनके रायपुर स्थित निवास तथा चौकीदार रामकिशोर ध्रुव को ग्राम विश्रामपुर से गिरफ्तार किया गया। भखारा निवासी बर्खास्त कैशियर राजकुमार साहू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
सं बघेल
वार्ता
image