Friday, Apr 26 2024 | Time 08:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 1004 नए मामले, कुल संख्या 166298 तक पहुंची

भोपाल, 24 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1004 नए मामले सामने आने के साथ ही इस वैश्विक महामारी से अब तक 166298 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 31695 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1004 नए पाॅजीटिव मरीज सामने आए हैं। कुल रिपोर्ट प्राप्त में से पॉजीटिव प्रकरणों को प्रतशित 3़ 1 है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 166298 तक पहुंच गयी, जिसमें से 1268 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के चलते प्रदेश भर में अब तक इस महामारी से 151946 मरीज कोरोना काे मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं।
वहीं, प्रदेश भर में एक्टिव (उपचाररत) मरीज 1147 हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है। इसके अलावा 20 नए मरीजों की मृत्यु दर्ज किए जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक इस महामारी से 2875 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
इसबीच इंदौर में 271, भोपाल में 191, जबलपुर में 61, ग्वालियर में 53, सागर में 27, उज्जैन में 16, बैतूल में 35, रतलाम में 19, होशंगाबाद में 17, रीवा में 15, सतना में 17, विदिशा में 17, बालाघाट में 24, मंदसौर में 15, रायसेन में 15, राजगढ़ में 17, अनूपपुर में 18, हरदा में 12, सिंगरौली में 13 के अलावा अन्य स्थानों पर भी नए मरीज मिले हैं। वहीं, टीकमगढ़, बुरहानपुर और डिंडौरी में एक भी नए मामले नहीं आए हैं।
बघेल
वार्ता
image