Friday, Apr 26 2024 | Time 06:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रतलाम बनेगा स्मार्ट मीटर स्थापना वाला प्रदेश का दूसरा शहर

भोपाल,12 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश का रतलाम शहर स्मार्ट मीटर स्थापना वाला प्रदेश का दूसरा शहर बनेगा।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि रतलाम में रेडियो फ्रिक्वेंसी तरीके से रीडिंग देने वाले अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर 18 नवंबर से लगाए जाएंगे। इंदौर शहर के बाद अब पूरे रतलाम शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
श्री तोमर ने बताया कि रेडियो फ्रिक्वेंसी पद्धति से तरंगों के माध्यम से रीडिंग भेजने वाले ये मीटर 18 नवंबर से रतलाम शहर के रत्नपुरी, काटजू नगर एवं बाजना बस स्टैंड फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं के घरों में स्थापित होंगे। इन मीटरों की रीडिंग उसी इलाके में संचार उपकरण राउटर लगाकर की जाएगी। यह राउटर तीन सौ से चार सौ मीटरों की रीडिंग हर माह एक तारीख को बिजली कंपनी के स्थानीय रतलाम कंट्रोल सेंटर एवं इंदौर स्थित सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल सेंटर भेज देंगे। इसी रीडिंग से बिल जारी होंगे। इन स्मार्ट मीटर्स को कंपनी के ऊर्जस एप पर लाइव भी देखा जा सकता है। उपभोक्ता घर से दूर बैठकर अपने बिजली उपयोग व पिछले माहों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। मीटर उपभोक्ताओं के यहां निःशुल्क लगाए जाएंगे।
विश्वकर्मा
वार्ता
image