Friday, Apr 26 2024 | Time 11:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 197 नए मामले, एक की मौत

भोपाल, 06 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 197 नए मामले सामने आने के साथ ही इस बीमारी से एक नए मरीज की मृत्यु हो गयी। इस बीच प्रदेश में सर्वाधिक मामले राजधानी भोपाल में आए, जहां 90 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पायी गयी।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 17063 नए सेंपल जांच गए। इनमें कोरोना के 197 नए मरीज मिले, जो कल की तुलना में अधिक है। इन नए मरीजों में सर्वाधिक मामले राजधानी भोपाल में आए, जहां 90 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी। इसी के साथ संक्रमण की दर 1़ 1 प्रतिशत रही तथा प्रदेश में अब तक 2,56,214 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इसी प्रकार 315 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 2,50,320 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं एक नए मरीज की मृत्यु हो जाने के बाद प्रदेश भर में 3820 मरीज अब तक इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं। प्रदेश में 2074 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
बुलेटिन के अनुसार इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, खरगोन सहित अन्य जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक नए मामले राजधानी में आए, जहां 90 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है। वहीं रतलाम, रीवा, शहड़ोल, देवास, बड़वानी, रायसेन, राजगढ़, हरदा, सिंगरौली, गुना, भिंड, टीकमगढ़, मंडला, डिंडोरी, बुरहानुपर और आगरमालवा जिलों में कोरोना के नए मरीज नहीं मिले हैं।
बघेल
वार्ता
image