Friday, Apr 26 2024 | Time 19:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सीधी जिले के 43 मजदूर सकुशल पहुँचेंगे अपने घर

भोपाल, 09 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को बधाई दी है, जिनके प्रयासों से तेलांगना में फँसे सीधी जिले के आदिवासी समुदाय के 43 मजदूरों की सकुशल घर वापसी हुई है।
श्री चौहान ने सीधी प्रशासन द्वारा की गई सजग कार्यवाही के लिये शुभकामनाएँ भी दीं।
पुलिस अधीक्षक, सीधी पंकज कुमावत ने बताया है कि मझौली थाना के ग्राम करमई के रहने वाले आदिवासी समुदाय के 43 मजदूर तेलंगाना के वानापर्थी जिले में मजदूरी करने गये थे और वहीं फँस कर रह गये। जानकारी मिलने पर मजदूरों और ठेकेदारों से सम्पर्क किया गया। जानकारी मिली कि इन मजदूरों की लोकेशन बार-बार बदल रही है, कभी महाराष्ट्र, कभी हैदराबाद तो कभी कर्नाटक में मजदूरों की लोकेशन मिलती रही। अंतत: तेलांगना के वानापर्थी जिले में मजदूरों की लोकेशन की पुष्टि हुई। पुलिस अधीक्षक वानापर्थी से सम्पर्क कर मजदूरों की सकुशल वापसी सुनिश्चित की गई है। इसके लिये सीधी पुलिस का एक दल वानापर्थी भेजा गया। पुलिस अधीक्षक वानापर्थी के सहयोग से सभी 43 मजदूरों को वानापर्थी से 150 किलोमीटर दूर सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन तक पुलिस बस द्वारा पहुँचाया गया। सभी मजदूर मंगलवार 9 फरवरी को ट्रेन से रवाना हो चुके हैं और बुधवार 10 फरवरी को सुबह सतना रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे। कलेक्टर सीधी द्वारा की गई एक विशेष बस की व्यवस्था से मजदूरों को सतना से सीधी लाया जायेगा। इनमें 14 पुरुष, 11 महिलाएँ तथा 17 बच्चे शामिल हैं, सभी की घर वापसी सुनिश्चित की गई है।
नाग
वार्ता
image