Friday, Apr 26 2024 | Time 06:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रोजगार मेले में 21 सौ युवाओं का प्राथमिक स्तर पर चयन

भोपाल,24 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविन्दपुरा में स्थित माडल आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले में 2100 युवाओं का राेजगार के लिए प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कल यहाँ आयोजित रोजगार मेेले में लगभग 3500 आवेदकों द्वारा भाग लिया, जिसमें से प्राथमिक रूप से 2100 आवेदकों का चयन अलग-अलग कंपनियों ने किया है। इस मेले में जिन युवाओं का चयन हुआ है, उनके फाइनल सिलेक्शन के लिए एक और चरण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। चयनित युवाओं को 26 फरवरी को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जायेंगे। पिछले तीन महीनों में 1500 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन लगातार कंपनियों से संपर्क कर उनकी जरूरत और आवश्यकता के आधार पर रोजगार मेले का आयोजन करता है। कंपनियों की जरूरत के आधार पर युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जाता है, जिससे कंपनी को युवाओं को चयन करने में सुविधा हो।
विश्वकर्मा
वार्ता
image