Friday, Apr 26 2024 | Time 11:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विंध्य अंचल का विकास प्रमुख ध्येय - गिरीश

रीवा, 07 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आज कहा कि विंध्य अंचल का विकास उनका प्रमुख ध्येय है और वे इसके लिए सतत कार्य करेंगे।
श्री गौतम ने यहाँ पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। श्री गौतम ने कहा कि वे विंध्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए भी कार्य करेंगे।यहां पर कैंसर उपचार का एक संस्थान स्थापित हो और यहां चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो, इस दिशा में भी वे इस क्षेत्र के अन्य विधायकों के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
श्री गौतम ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में 2003 के बाद तेजी से विकास हुआ है। बाणसागर बांध की नहरों से गांव-गांव तक पानी पहुंचा है और इसका परिणाम किसानों की समृद्धि के रूप में नजर आया है। रीवा जिले में स्थापित एशिया का सबसे बड़ा अल्ट्रा सोलर मेगा पॉवर प्लांट भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। श्री गौतम ने कहा कि वे कभी रीवा को लज्जित नहीं होने देंगे। यहां का नाम पूरे मध्यप्रेदश में हो, इसके लिए प्रयास करेंगे।
श्री गौतम ने कहा कि विंध्य में रोजगार के अवसर बढ़ें, आईटी की कंपनियां आएं और नए उद्योग स्थापित हों, इस दिशा में काम किया जाना जरूरी है। यहां के किसान अत्याधुनिक तकनीकी का उपयोग खेती में करके ज्यादा लाभ अर्जित कर सकें, इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा।
अध्यक्ष श्री गौतम ने बताया कि विधानसभा में पहली बार के विधायकों को अपने प्रश्न पूछने का अवसर प्राप्त हो, इसके लिए उन्होंने एक नवाचार किया है। 15 मार्च को प्रश्नकाल में सिर्फ प्रथम बार के विधायकों के ही सवाल होंगे। इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि नए विधायक अपने प्रश्न के साथ अनुपूरक प्रश्न भी स्वयं ही पूछेंगे, वरिष्ठ विधायक उस दौरान सवाल नहीं पूछेंगे। श्री गौतम ने बताया कि इस व्यवस्था का पक्ष-विपक्ष दोनों ने स्वागत किया है।
श्री गौतम ने कहा कि सदन में हंगामे के स्थान पर सार्थक संवाद आवश्यक है। संवाद से ही महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं। विधानसभा में लिए गए निर्णयों का लाभ जन-जन तक पहुंचे और प्रदेश के अंतिम छोर के गांव तक विकास हो यही हमारा उद्देश्य है।
श्री गौतम ने कहा कि पृथक विंध्य प्रदेश के आंदोलन एवं उसकी मांग को वृहद रूप से देखने की जरूरत है। यह भी देखना होगा कि यहां के लोग पृथक प्रदेश के पक्ष में भी हैं या सिर्फ कुछ लोग इस विषय पर आंदोलन चलाकर अपना आस्तित्व बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि स्व. श्रीनिवास तिवारी के अध्यक्षीय कार्यकाल में यदि कोई संकल्प इस संदर्भ में पास किया गया था तो वह किस स्थिति में है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
सं प्रशांत
वार्ता
image