Friday, Apr 26 2024 | Time 06:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अलिराजपुर में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है 31 मार्च तक- सुरभि गुप्ता

अलिराजपुर, 21 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के अलिराजपुर की कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्रताधारी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए जाने के लिए आपके द्वार आयुष्मान अभियान जिले में संचालित है। इसके तहत जिले में 31 मार्च 2021 तक पात्रताधारियों के आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है।
श्रीमती गुप्ता ने जिले के पात्रताधारियों से आह्वान किया है कि इस अभियान के तहत लाभ लेकर आयुष्मान भारत योजना के कार्ड निःशुल्क बनवाए। उन्होंने कहा कि जिलेभर में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड कॉमन सर्विस सेन्टर सीएससी के माध्यम से शिविरों में बनाए जा रहे है। इस कार्ड बनाए जाने के लिए खाद्यान्न पर्ची धारक, संबल कार्ड धारी, एसईसीसी सूची में जिनके नाम है। ऐसे परिवारों के मुखिया एवं सदस्य आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनवाने के लिए अपना आधार कार्ड, पात्रता पर्ची, मोबाइल नंबर लेकर शिविर स्थल पर पहुंचकर संपर्क कर इस निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image