Friday, Apr 26 2024 | Time 08:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रदेश की अनुसूचित-जाति बस्तियों का विकास एवं विद्युतीकरण

भोपाल, 26 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश की अनुसूचित-जाति बाहुल्य बस्तियों के अधोसंरचानात्मक विकास के लिये संचालित योजना में सी.सी. रोड, नाली निर्माण, मंगल भवन, हैण्ड-पम्प खनन, पहुँच मार्ग, रपटा और पुलिया का निर्माण प्रमुख रूप से कराया जा रहा है।
अनुसूचित-जाति बस्ती का चयन इस तरह से किया जाता है कि बस्ती में 40 प्रतिशत या उससे अधिक आबादी अनुसूचित-जाति वर्ग की हो।
इस योजना में इस वित्तीय वर्ष में दिसम्बर-2020 तक 40 कार्य स्वीकृत हुए। विगत वर्षों के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के लिये निर्माण एजेंसियों को करीब 17 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई। योजना में पिछले वर्ष 2019-20 में 80 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया था। इस राशि से अधोसंरचना से संबंधित 732 कार्यों पर 51 करोड़ की राशि व्यय की गई।
प्रदेश में लघु एवं सीमांत अनुसूचित-जाति वर्ग के किसान, जो अपने खेतों तक सिंचाई करने के लिये अपने सिंचाई स्रोत तक विद्युत लाइन लेने में असमर्थ होते हैं, उन्हें इस योजना में आर्थिक मदद दी जाती है। इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूर्व वर्षों में स्वीकृत अपूर्ण कार्यों के लिये 20 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। इसमें से करीब सवा 4 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। योजना में वर्ष 2019-20 में 40 करोड़ रुपये का प्रावधान था। इसमें सिंचाई कनेक्शन से जुड़े कामों के लिये 305 कार्यों को मंजूरी दी गई थी।
नाग
वार्ता
image