Friday, Apr 26 2024 | Time 08:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


डंग गाँव-गाँव कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे है

मंदसौर, 07 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग मंदसौर जिले के विभिन्न गाँवों का दौरा कर लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, साबुन से हाथ धोने आदि एहतियातों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
श्री डंग ने आज रूपारेल, धामनिया, कुण्डाल, कांटिया, तखतपुरा, कुण्डाल का डेरा, रेहटडी, अजयपुर, और अजयपुर का खेड़ा गाँवों का दौरा कर लोगों को समझाईश दी। उन्होंने कल ग्राम करनाली, गोपालपुरा, किशोरपुरा, पालाखेड़ी, सेमलिया रानी, रामाखेड़ी, गलिहारा, फतेहपुर चिकली, करणपुरा, मामादेव, चिकला और धाराखेड़ी गाँव का भ्रमण कर लोगों को समझाईश देंगे।
उन्होंने गाँवों के गणमान्य नागरिकों को भी साथ में लेकर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय और कोरोना के दुष्परिणामों के बारे में बता रहे है। उन्होंने आज सुवासरा तहसील के ग्राम धामनियाँ में ऑगनवाड़ी भवन का लोकार्पण भी किया। भ्रमण के दौरान श्री डंग ग्रामीणों की समस्याओं से भी रूबरू हो रहे है।
नाग
वार्ता
image