Friday, Apr 26 2024 | Time 08:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में मिले 13576 नए संक्रमित मरीज,रिकार्ड 132 की मौत

रायपुर 12 अप्रैल(वार्ता)छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में जहां 13576 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं इस दौरान रिकार्ड 132 संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 13576 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 3442 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1591, राजनांदगांव के 1132,बिलासपुर के 829,बलौदा बाजार के 801,बेमेतरा के 641,महासमुन्द के 246,बालोद के 357,कोरबा के 638,कबीरधाम के 452,धमतरी के 332,सरगुजा के 208, जांजगीर के 465,रायगढ़ के 413,जशपुर के 295,गरियाबन्द के 312,कांकेर के 143, सूरजपुर के 240,मुंगेली के 256 एवं बस्तर के 173 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।
इस दौरान 107 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।सर्वाधिक 51 मौते रायपुर में,दुर्ग में 11 बिलासपुर में 10,धमतरी में सात मौते हुई है।इसके अलावा महासमुन्द में पांच,राजनांदगांव एवं रायगढ़ में चार-चार,गरियाबन्द.कोरबा.सरगुजा एवं जशपुर में दो-दो,बालोद.बेमेतरा.कबीरधाम.बलौदा बाजार.बलरामपुर.दंतेवाड़ा एवं अन्य राज्य के एक-एक मौते हुई है।इसके अलावा आज की विज्ञप्ति में बालोद.दुर्ग.गरियाबन्द. महासमुंद. रायपुर.सरगुजा एवं सूरजपुर के चिकित्सा संस्थानों में पूर्व में हुई 25 मौतो का शामिल किया गया है।इन्हे मिलाकर मृतकों की संख्या 132 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते बढ़कर 5031 हो गई है।
राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 4436 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 98856 हो गई है।
साहू
वार्ता
image