Friday, Apr 26 2024 | Time 08:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


डाॅक्टरों की रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाई जाए-कमिश्नर

पन्ना 20 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में संभागायुक्त प्रशासन ने निर्देश दिए है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में किसी तरह की लापरवाही न हो तथा उनकी समुचित देखरेख हो इसके लिए डाॅक्टरों की रोस्टर
बनाकर ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिए गये हैं।
सागर संभाग आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ल यह निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए। डाॅक्टरों का रोस्टर तैयार कर कोविड हेल्थ केयर सेंटर में डाॅक्टरों की ड्यूटी लगाई जाए। वर्तमान में आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षित मेडिकल स्टाॅफ को आगामी तीन महीने के लिए नियुक्त किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पडोसी जिलों से भी आक्सीजन लें। इसी प्रकार उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढाई जाए। इसके लिए छात्रावासों से पलंग प्राप्त करें। पन्ना जिले के पुरैना में स्थापित आक्सीजन प्लांट से सप्लाई होने वाली आक्सीजन के लिए पन्ना को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अन्य सामान्य बीमारियों के स्थान पर कोरोना की बीमारी को प्राथमिकता में रखते हुए उपचार किया जाए। फीवर क्लीनिकों में लिए जा रहे कोरोना संदेहास्पद मरीजों के नमूने उसी दिन जांच के लिए सागर
लैब भेजे जाए। नमूने भेजने में किसी भी तरह का बिलम्ब न किया जाए।
सं नाग
वार्ता
image