Friday, Apr 26 2024 | Time 06:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चक्रवात से क्षतिग्रस्त लाइन फिर से चालू

भोपाल, 27 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अभियंताओं व कार्मिकों ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई और संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर से निकासी वाली 220 केवी अमरकंटक-पनागर ट्रांसमिशन लाइन के क्षतिग्रस्त टावरों और लाइनों काे सुधार शुरु कर दिया।
21 सितंबर को चक्रवात आंधी के कारण शहडोल जिले से गुजरने वाली इस लाइन के लोकेशन क्रमांक 84 और 85 के टावर धाराशायी हो गए थे। मुख्य अभियंता अति उच्चदाब मेंटेनेंस आर.एस. बघेल के निर्देश पर सतना के कार्यपालन अभियंता अति उच्चदाब संधारण जय श्रीवास्तव और टीएलएम उपसंभाग शहडोल की टीमों ने स्थल पर पहुंच कर कार्य प्रारंभ कर दिया।
पूरी मेंटेनेंस टीम ने चार दिनों तक स्थल पर ही रहकर दिन-रात सुधार कार्य किया। रोशनी के लिए दो जनरेटर के साथ आस्का लैंप की व्यवस्था भी बनाई गई, ताकि रात में भी काम अनवरत चलता रहे।
चक्रवात के कारण दो टावरों के क्षतिग्रस्त होने के अतिरिक्त लगभग चार किलोमीटर लाइन भी प्रभावित हुई, जिसे भी स्थल पर सुधार कर उन्हें उपयोग में लाया गया। सुधार कार्य कर इस महत्वपूर्ण लाइन को 25 सितंबर को शाम को चालू कर दिया गया।
नाग
वार्ता
image