Friday, Apr 26 2024 | Time 10:23 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खाद की कालाबाजारी के मामले में गोदाम सील

मुरैना 18 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जिला प्रशासन ने खाद की कालाबाजारी के मामले में एक व्यापारी के गोदाम को सील कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार ग्राम सिहोनियां में कल देर रात खाद की कालाबाजारी के मामले में अधिकारियों ने छापा मारकर एक हजार खाद के कट्टे जप्त कर गोदाम को सील कर दिया है। व्यवसाई डीएपी खाद के एक कट्टे को बारह सौ रुपये की जगह सोलह सौ रुपये में ब्लेक में बेच रहा है।
इस मामले में की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के कर्मचारी खाद की दुकान पर किसान बनकर गए और व्यापारी से खाद खरीदा जो उसने दर से ज्यादा रुपये लिये। ब्लेक में खाद बेचे जाने की पुष्टि के बाद उसके गोदाम पर छापा कार्यवाई की गई। गोदाम में 450 कट्टे डीएपी के और 500 कट्टे यूरिया के मिले। बाद में गोदाम को सील कर व्यापारी के खिलाफ सिहोनियां थाना पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है।
सं नाग
वार्ता
image