Friday, Apr 26 2024 | Time 06:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दिव्यांगजनों को कृत्रिम यंत्र के लिए कामन सर्विस सेंटरों पर कराना होगा पंजीयन

भोपाल, 24 अक्तूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवानें हेतु एलिम्कों भारत सरकार द्वारा लघु शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण एलिम्कों रजिस्ट्रेशन स्थानीय जन सेवा केंद्रों पर नि:शुल्क किया जाएगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस रजिस्ट्रेशन के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र नियोक्ता, संस्थान के मुखिया, ग्राम प्रधान, सरपंच, तहसीलदार या अन्य राजस्व विभाग द्वारा प्रार्थी की आमदनी 15 हजार रूपये मासिक या इससे कम हो, प्रार्थी का एक फोटो, निवास प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है।
वरिष्ठ नागरिकों के रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, वोटर आई.डी. कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, पेंशन प्रमाण अथवा आय प्रमाण पत्र लगाना होगा जिसमें प्रार्थी की आमदनी 15 हजार रूपये मासिक या इससे कम होना चाहिए।
विश्वकर्मा
वार्ता
image