Friday, Apr 26 2024 | Time 20:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बीज अमानक पाये जाने पर तीन बीज विक्रय संस्थाओं के पंजीयन निलंबित

मुरैना, 15 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में तीन बीज विक्रय संस्थाओं के बीज अमानक पाये जाने पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के बीज अनुज्ञापन अधिकारी एवं उपसंचालक अनंत बिहारी सड़ैया ने उनके वैधता पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिन बीज विक्रेताओं के खिलाफ यह कार्यवाही की गई है, उनमें सबलगढ़ में अदातल रोड पर स्थित मैसर्स कुशवाह बीज भण्डार, कैलारस में श्रीजी स्कूल के सामने स्थित न्यू सागर बीज भण्डार और पोरसा में अटेर रोड़ पर स्थित मैसर्स नागाजी खाद भण्डार शामिल हैं।
बीज गुण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बीज निरीक्षक ने खरीफ वर्ष 2021 में इन संस्थाओं के बीज के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए थे। इन बीज नमूनों का परीक्षण होशंगाबाद के पवारखेड़ा स्थित परीक्षण प्रयोगशाला में किया गया, जहाँ बीज के नमूने अमानक पाए गए। इसके बाद इन प्रतिष्ठानों का पंजीयन निलंबित किया गया।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image